भाव गीतम् Bhav Geetam
भाव गीतम् Bhav Geetam में ऐसे भक्तों के भजनों को प्रस्तुत किया जा रहा है जो, मात्र ह्रदय के भावों से प्रेरित होकर गाया करते हैं। 🙏विनम्र निवेदन १. भगवद् प्रेरणा से भगवद्भक्तों के १००८ भजनों को सात्विक मन्दिर के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भगवदर्पण करने का संकल्प लिया गया है। २. आप सभी भगवद्भक्तों से विनम्र निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर अपने भावपूर्ण भजनों का सहयोग करें, साथ ही अपने स्वजनों एवं मित्रों को भी इसमें सहभागी बनने के लिये प्रेरित करें। ३. बच्चे, बुजुर्ग एवं युवा वर्ग सभी सहयोग कर सकते हैं। ४. व्यावसायिक गायक/ गायिका कृपया क्षमा करें। ५. सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिये Saatwikmandir@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। सविनय- प्रतिनिधि सात्विक मन्दिर ...