भोग-प्रसादम्
भोग प्रसादम् में भगवान को समर्पित किये जाने वाले भोग एवं प्रसाद को सम्मिलित किया जा रहा है। 🙏विनम्र निवेदन 1. भगवद् प्रेरणा से भगवद्भक्तों के द्वारा स्वयं बनाकर भगवान को अर्पित किए जाने वाले भोग एवं प्रसाद को सात्विक मन्दिर के यूट्यूब चैनल के भोग प्रसादम् कार्यक्रम के माध्यम से भगवदर्पण किया जा रहा है। 2. आप सभी भगवद्भक्तों से विनम्र निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लें, साथ ही अपने स्वजनों एवं मित्रों को भी इसमें सहभागी बनने के लिये प्रेरित करें। 3. किसी भी आयुवर्ग के स्त्री एवं पुरुष सभी भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए:- 1. Saatwik Mandir से जुड़े हुए भक्तजन WhatsApp पर सम्पर्क कर सकते हैंं। 2. अन्य सभी भक्तजन नीचे दिए गए E-mail ID पर सम्पर्क कर सकते हैंं। E-mail : Saatwikmandir@gmail.com ...